....

यह IPS महाकुंभ में कर रहा कल्पवास

 यह IPS महाकुंभ में कर रहा कल्पवास

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सनातन के महापर्व महाकुंभ का दिव्य भव्य आयोजन चल रहा है. देश भर से हर दिन करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ में संगम स्नान करने आ रहे हैं. अब तक 10 करोड़ श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं. यहां सिर्फ साधू-संत, महिलाएं, पुरुष और बुजुर्ग संगम की डुबकी नहीं लगा रहे हैं, बल्कि जीवन की बिगड़ी बनाने की होड़ में अफसर भी शामिल हैं. जी हां आप सही सुन रहे हैं. 


कई आला अफसर संगम की रेती पर कर रहे कल्पवास

संगम की रेती पर कई आला अफसर कल्पवास कर रहे हैं. इनमें डीएम से लेकर मुख्य सचिव स्तर तक के कई अधिकारी हैं. दो दर्जन से अधिक आईएएस, आईपीएस संकल्पित होकर कल्पवास कर रहे हैं. आईपीएस अशोक कुमार शुक्ला इन्हीं में से एक हैं. वह लखनऊ में डीआईजी सीबीसीआईडी के पद पर तैनात हैं.

जप-तप, ध्यान, पूजा-पाठ और गंगा स्नान

दरअसल, महाकुंभ में कुछ अधिकारी छुट्टी पर यहां आए हुए हैं, तो कुछ अपने कर्तव्य को निभाने आए अधिकारी इस मौके को गवाना नहीं चाहते हैं. इसलिए वह चुनौती भरी ड्यूटी के साथ ही कठिन अनुशासन से बंधकर कल्पवास कर रहे हैं. कल्पवास के दौरान यह अफसर नियमों का पालन करते हुए संकल्प लेकर एक महीने तक संगम तट पर जप-तप, ध्यान, पूजा-पाठ और गंगा स्नान करने में जुटे हैं. सेवानिवृत्त अधिकारियों की संख्या इनमें अधिक है. यह अधिकारी अपने परिजनों तथा रिश्तेदारों के साथ संगम की रेती पर लगे शिविरों में रहकर संगम में डुबकी के बाद दिनभर घर-परिवार से लेकर समाज तक के मंगल के लिए जप, तप और ध्यान कर रहे हैं.

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment