HMPV वायरस का भारत में मिला तीसरा मामला
भारत में HMPV (Human Metapneumovirus) के अब तक तीन मामले की भी पुष्टी हो गई है। दो मामले कर्नाटक और एक मामला गुजरात में सामने आया है। इसे लेकर अब स्वास्थ्य मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी की है। मंत्रालय ने कहा कि देश भर में सांस संबंधी बीमारियों की निगरानी के लिए आईसीएमआर के चल रहे प्रयासों के तहत कई सांस वायरल रोगजनकों के लिए नियमित निगरानी के माध्यम से इन मामलों का पता लगाया गया है। आईसीएमआर (Indian Council of Medical Research) और अन्य स्वास्थ्य एजेंसियां लगातार यह देख रही हैं कि हवा से फैलने वाली बीमारियां जैसे फ्लू, खांसी, बुखार आदि कैसे बढ़ रही हैं। इस निगरानी से यह पता चला है कि एक नया वायरस, जिसे HMPV (Human Metapneumovirus) कहा जाता है, पहले से ही भारत और दुनिया के कई देशों में फैल चुका है।
भारत में तीन शिशुओं में एचएमपीवी की पुष्टी हुई है। एक 3 महीने की बच्ची, जिसे ब्रोन्कोन्यूमोनिया के इतिहास के साथ बैपटिस्ट अस्पताल, बेंगलुरु में भर्ती होने के बाद एचएमपीवी का निदान किया गया था। उसे अब छुट्टी दे दी गई है। 8 महीने का एक शिशु, जिसका 3 जनवरी, 2025 को एचएमपीवी के लिए सकारात्मक परीक्षण किया गया था, उसे ब्रोन्कोन्यूमोनिया के इतिहास के साथ बैपटिस्ट अस्पताल, बेंगलुरु में भर्ती कराया गया था। शिशु अब ठीक हो रहा है।
गुजरात के अहमदाबाद में एचएमपीवी वायरस का एक और मामला सामने आया है। रिपोर्टों के अनुसार, 2 महीने के शिशु में वायरस के लिए सकारात्मक परीक्षण किया गया है, जो चिंताजनक प्रवृत्ति को दर्शाता है क्योंकि इस श्वसन बीमारी के मामले सामने आते रहते हैं।
0 comments:
Post a Comment