....

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में किया कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में किया कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी के अशोक विहार में झुग्गी बस्तियों के निवासियों के लिए लगभग 1700 नवनिर्मित फ्लैटों का उद्घाटन किया और पात्र लाभार्थियों को चाबियाँ सौंपी।

प्रधानमंत्री मोदी ने लाभार्थियों से बातचीत भी की और नए आवंटित किए गए आवासीय फ्लैट का निरीक्षण किया। इस परियोजना का उद्देश्य झुग्गी बस्तियों के निवासियों को उचित सुख-सुविधाओं से युक्‍त बेहतर और स्वस्थ रहने का माहौल प्रदान करना है।


इस अवसर पर, प्रधानमंत्री मोदी ने दो शहरी पुनर्विकास परियोजनाओं- नौरोजी नगर में विश्व व्यापार केंद्र और सरोजिनी नगर में जनरल पूल आवासीय आवास टाइप-II क्वार्टर का भी उद्घाटन किया। वर्ल्ड ट्रेड सेंटर ने 600 से अधिक जीर्ण-शीर्ण मकानों को अत्याधुनिक वाणिज्यिक टावरों से बदलकर क्षेत्र का रंगरूप बदल दिया है।

जीपीआरए क्वार्टर में 28 टावर शामिल हैं, जिनमें 2 हजार 500 से अधिक आवासीय इकाइयां हैं। प्रधानमंत्री ने द्वारका में लगभग 300 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के एकीकृत कार्यालय परिसर का भी उद्घाटन किया। इसमें कार्यालय, ऑडिटोरियम, उन्नत डेटा सेंटर, व्यापक जल प्रबंधन प्रणाली आदि शामिल हैं।

प्रधानमंत्री ने दिल्ली विश्वविद्यालय में 600 करोड़ रुपये से अधिक की तीन नई परियोजनाओं की आधारशिला रखी उन्होंने पूर्वी दिल्ली के सूरजमल विहार में पूर्वी परिसर में अकादमिक ब्लॉक और द्वारका में पश्चिमी परिसर में अकादमिक ब्लॉक की आधारशिला रखी। प्रधानमंत्री मोदी ने नजफगढ़ के रोशनपुरा में वीर सावरकर कॉलेज की आधारशिला भी रखी।

बाद में लोगों को संबोधित करते हुए सभी को नववर्ष 2025 की शुभकामनाएं दी। उन्‍होंने कहा कि यह वर्ष भारत के लिए वैश्विक मंचों पर नई उपलब्धियों का वर्ष होगा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश विश्‍व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्‍यवस्‍था बनने जा रहा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि दिल्‍ली के छात्रों को दिल्‍ली में ही बेहतरीन शिक्षा के अवसर उपलब्‍ध कराये जाएं।

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment