....

ऑर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन आश्रम में चार दिन चलेगा पर्यटन-संस्कृति का समागम

 मप्र उत्सव बेंगलुरु में 9 जनवरी से

ऑर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन आश्रम में चार दिन चलेगा पर्यटन-संस्कृति का समागम

भोपाल । मध्यप्रदेश की समृद्ध संस्कृति और पर्यटन स्थलों की झलक अब कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में देखने को मिलेगी। आर्ट ऑफ लिविंग के बेंगलुरु मुख्य आश्रम में 9 से 12 जनवरी तक मध्यप्रदेश उत्सव चलेगा। इसमें प्रदेश की संस्कृति एवं पर्यटक स्थलों की जानकारी दी जाएगी। आयोजन का उद्देश्य दुनियाभर से आने वाले आर्ट ऑफ लिविंग के अतिथियों को राज्य की परंपराओं, कला, संगीत, और खूबसूरत पर्यटन स्थलों से परिचित कराना है।


कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के विभिन्न पर्यटन स्थलों की जानकारी देने के लिए खास सत्र आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान प्रदेश की लोककला, पारंपरिक व्यंजन, संगीत, नृत्य प्रस्तुतियां एवं संस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे।निवेश के अवसरों पर चर्चा की जाएगी। यह कार्यक्रम न केवल मध्य प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर को बढ़ावा देगा, बल्कि प्रदेश में पर्यटन को प्रोत्साहित करने में भी मददगार होगा।

फाउंडेशन के सहयोग से हो रहा आयोजन

यह आयोजन मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग और आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन के सहयोग से किया जा रहा है। पर्यटकों को राज्य की प्राकृतिक सुंदरता और ऐतिहासिक महत्व के स्थलों से जोडऩे के लिए कार्यक्रम के दौरान उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर, खजुराहो के मंदिर समूह, ओरछा का इतिहास, पचमढ़ी की पहाडिय़ां और सांची के स्तूप जैसी धरोहरों के बारे में आगन्तुकों को 360 डिग्री वर्चुअल अनुभव भी कराया जाएगा। प्रदेश के हस्तशिल्प और हथकरघा उद्योग को भी प्रदर्शित किया जाएगा। यह आयोजन बेंगलुरु के लोगों और दुनियाभर से आए पर्यटकों के लिए एक अद्वितीय अनुभव साबित होगा, जो प्रदेश की अनमोल सांस्कृतिक विरासत और प्राकृतिक सुंदरता से परिचय कराएगा।

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment