अडानी ग्रुप के चेयरपर्सन गौतम अडानी आज प्रयागराज पहुंचे
अडानी ग्रुप के चेयरपर्सन गौतम अडानी आज प्रयागराज पहुंचे। उन्होंने इस्कॉन के शिविर में दर्शन किए और प्रसाद वितरण किया। इस दौरान गौतम अडानी ने श्रद्धालुओं से बातचीत की और उनका हालचाल जाना। उनके आगमन से शिविर में उत्साह का माहौल रहा।
अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी प्रयागराज पहुंचे, जहां उन्होंने महाकुंभ में भाग लिया। गौतम अडानी ने कहा, “मैं बेहद उत्साहित हूं।” उनके आगमन से श्रद्धालुओं में खुशी का माहौल रहा। अडानी ने धार्मिक आयोजन के महत्व पर जोर देते हुए इसे अद्भुत अनुभव बताया।
अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी ने प्रयागराज में महाकुंभ मेले के दौरान इस्कॉन मंदिर के शिविर का दौरा किया। अडानी समूह और इस्कॉन ने मिलकर महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं को भोजन परोसने की पहल की है। महाप्रसाद सेवा 13 जनवरी से 26 फरवरी तक मेले की पूरी अवधि के दौरान उपलब्ध कराई जा रही है।
0 comments:
Post a Comment