मप्र कांग्रेस प्रकोष्ठ,सेल प्रभारियों की पदस्थापना में बड़ा बदलाव
राजीव सिंह की जगह बाड़ी के गौरव रघुवंशी संभालेंगे पीसीसी दफ्तर
भोपाल। मप्र कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पार्टी के प्रकोष्ठ,सेल की पदस्थापनाओं में बड़ा बदलाव किया है। नेताओं को एडजस्ट करने कई सेल तो पहली बार शुरू किए गए। इनमें आइडियोलॉजी सेल एक बानगी है। इसका प्रभारी वरिष्ठ नेता भूपेंद्र गुप्ता को बनाया गया है। ऐसे ही विधायक फूल सिंह बरैया सोशल आउटरीच सेल के इंचार्ज बनाए गए हैं। अहम बदलाव पीसीसी दफ्तर की आंतरिक व्यवस्था व चुनाव प्रबंधन को लेकर किया गया। बीते 15 सालों से यह दायित्व संभालते रहे संगठन प्रभारी राजीव सिंह अब प्रदेशाध्यक्ष के राजनीतिक सलाहकार होंगे। जबकि बाड़ी जिला रायसेन के गौरव रघुवंशी को प्रभारी प्रशासन व सह प्रभारी चुनाव प्रबंधन संभालेंगे। इस फेरबदल से चंद मिनट पहले राजीव सिंह ने पीसीसी चीफ को एक पत्र लिखकर संगठन प्रभारी का पद छोड़ने की पेशकश की। संजय कामले को पार्टी का प्रदेश महासचिव बनाया गया है।
आज जारी आदेश में अन्य बदलाव हुए उनमें महेंद्र जोशी को प्रभारी प्रशिक्षण,प्रियव्रत सिंह को प्रभारी चुनाव प्रबंधन,
चौधरी राकेश सिंह इंचार्ज ऑल डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेशन,महेंद्र सिंह चौहान प्रभारी सेल एंड डिपार्टमेंट्स ,जयवर्धन सिंह इंचार्ज यूथ कांग्रेस, प्लानिंग व प्रोग्राम ,हामिद काजी इंचार्ज माइनॉरिटी डिपार्मेंट ,रवि जोशी इंचार्ज कोऑर्डिनेटर सीनियर लीडर
पीसी शर्मा इंचार्ज कोऑर्डिनेटर गवर्नमेंट एम्पलाइज, हिना कावरे इंचार्ज महिला कांग्रेस,सतीश सिकरवार इंचार्ज लोकल बॉडी रिप्रेजेंटेटिव , प्रवीण पाठक इंचार्ज मेंबरशिप आईटी आर्गेनाइजेशन,केके मिश्रा इंचार्ज मीडिया एडवाइजर, पीसीसी चीफ
शैलेंद्र पटेल इंचार्ज डीसीसी प्रेसिडेंट वार्ड पंचायत,चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी, टूर प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर सीनियर लीडर्स ऑफ़ एआईसीसी,निलय डागा इंचार्ज सेवा दल,मृणाल पंत इंचार्ज एनएसयूआई, राधा बघेल,इंचार्ज ओबीसी डिपार्टमेंट,
भूपेंद्र गुप्ता आईडियोलॉजी डिपार्टमेंट इंचार्ज ,अभय तिवारी रिसर्च एंड कम्युनिकेशन ,आनंद राय इंचार्ज सिविल सोसाइटीज सेल, प्रतिभा रघुवंशी प्रभारी बाल कांग्रेस प्रकोष्ठ, राजकुमार सिंह ,प्रोटोकॉल डिपार्टमेंट ,जतिन उइके एससी डिपार्मेंट
जय हडिया लीगल सेल व राजा बघेल कांग्रेस मेंबर कोऑर्डिनेशन सेल प्रभारी होंगे।
0 comments:
Post a Comment