....

नई-आकांक्षाओं, अवसरों और आशावाद की भूमि है ओडिशाः प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी

 नई-आकांक्षाओं, अवसरों और आशावाद की भूमि है ओडिशाः प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज कहा कि ओडिशा जल्द ही औद्योगिक विकास का ऐसा प्रतीक बन जाएगा, जिसकी किसी ने कभी कल्पना भी नहीं की होगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि ओडिशा नई आकांक्षाओं, अवसरों और आशावाद की भूमि है जो सभी निवेशकों और उद्योगपतियों को सफलता के शिखर तक ले जाएगी।


उन्‍होंने कहा कि ये सभी इसकी गारंटी देने के लिए ओडिशा आए हैं और यह ‘मोदी की भी गारंटी’ है। आज सुबह भुबनेश्वर के जनता मैदान में ‘उत्कर्ष ओडिशा, मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव-2025’ का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि ओडिशा हमेशा से उनकी प्राथमिकता में रहा है और देश का प्रधानमंत्री बनने के बाद से वे करीब 30 बार यहां आ चुके हैं।

उन्होंने कहा कि भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में ओडिशा की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उन्हें ओडिशा और उसके लोगों की क्षमता पर भरोसा है कि वे राज्य को सभी राज्यों में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक बना सकते हैं।

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरन माझी, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और अश्विनी वैष्णव और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उद्घाटन समारोह में उपस्थित रहे।

भारत और 12 अन्य देशों के दूतों, निवेशकों और उद्योगपतियों सहित सात हजार से अधिक प्रतिनिधि व्यापार सम्मेलन में भाग ले रहे हैं।

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment