....

कप्तान बनने के बाद से सूर्यकुमार के फॉर्म में आई गिरावट

 कप्तान बनने के बाद से सूर्यकुमार के फॉर्म में आई गिरावट

भारत और इंग्लैंड के बीच शनिवार को पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला चेन्नई में खेला गया। टीम इंडिया ने इस मैच को दो विकेट से अपने नाम किया। 166 रन के लक्ष्य को भारत ने चार गेंद रहते हासिल किया। तिलक वर्मा ने बेहतरीन अर्धशतक लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई। हालांकि, इस मैच में चर्चा का विषय कप्तान सूर्यकुमार यादव का बल्ला नहीं चल पाना रहा। वह महज 12 रन बनाकर आउट हो गए। पिछले साल टी20 कप्तान नियुक्त किए जाने के बाद से सूर्यकुमार के फॉर्म में गिरावट आई है। यह हम नहीं, बल्कि उनके आंकड़े बता रहे हैं। 


सूर्यकुमार तीन प्रारूपों में से बस टी20 में भारतीय टीम का हिस्सा हैं, लेकिन उनका बल्ला नहीं चल रहा है। यही वजह है कि शनिवार को साल 2024 की सर्वश्रेष्ठ टी20 टीम में भी उन्हें जगह नहीं दी गई थी। वहीं, इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर का शानदार फॉर्म जारी है। चेन्नई में 45 रन की अपनी पारी के बाद वह रोहित शर्मा और मार्टिन गुप्टिल की एक खास सूची में शामिल हो गए

। 

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment