....

भाजपा ने जारी कर दी पार्षदों की सूची

 भाजपा ने जारी कर दी पार्षदों की सूची

रायपुर नगर निगम के लिए भाजपा ने पार्षद प्रत्याशियों के टिकट की घोषणा कर दी है। वहीं, कांग्रेस ने सोमवार को रात दो बजे तक भी अपनी सूची जारी नहीं की थी। वहीं, मंगलवार को महापौर सहित पार्षद प्रत्याशी के लिए नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि है।


इसके बावजूद भी कांग्रेस द्वारा पार्षद उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं करना भाजपा को वाकओवर देने जैसी स्थिति निर्मित कर रहा है। दरअसल, 31 जनवरी नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि है। प्रचार करने के लिए कांग्रेसी पार्षद प्रत्याशियों को भाजपा की तुलना में कम समय मिलेगा।

भाजपा की सूची कई ऐसे चेहरे हैं जिन्हें पहली बार पार्षद का चुनाव लड़ने का मौका मिलेगा। हालांकि इसमें बड़ी भूमिका आरक्षण प्रक्रिया की है। क्योंकि कई दिग्गजों के वार्ड या तो महिला के लिए या फिर वर्ग विशेष के लिए आरक्षित हो गए।

इसकी वजह से नए चेहरों को इस निगम चुनाव में अवसर मिल रहा है। हालांकि, कई वार्डों में पूर्व पार्षद रह चुके प्रतिनिधियों की पत्नियों को भी अवसर दिया गया है। मगर, ज्यादातर नाम इस बार नए नजर आ रहे हैं। ऐसे में साफ है कि राजधानी रायपुर का राजनीतिक भविष्य उज्ज्वल है।

Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment