....

थाना पुलिस की मिलीभगत से चल रहे थे स्पा सेंटर, सीडीआर से होगा खुलासा

 


राजधानी में शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्र में 15 स्पा सेंटरों की कार्रवाई से थाना पुलिस की मिलीभगत उजागर हुई है। अब बीट प्रभारियों की सीडीआर निकाली जाएगी, जिससे पता चल सके कि इन स्पा सेंटरों को चलाने वालों से कौन-कौन से पुलिसकर्मी मिले हुए थे। क्योंकि कार्रवाई के बाद से ही स्पा सेंटर संचालक और पुलिस गठजोड़ को लेकर सवाल उठाने लगे थे। इसलिए अब इस मामले में क्राइम ब्रांच पुलिस की सख्ती शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि बागसेवानियां सहित कुछ स्थानों पर पुलिस कर्मचारियों की शह पर ये स्पा सेंटर चल रहे थे। ऐसे में अब क्राइम ब्रांच संदिग्ध पुलिस कर्मचारियों की करतूतों को उजागर करने के लिए उनकी कॉल डिटेल की जांच-पड़ताल कर रही है। स्पा सेंटरों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। 

वहीं, दूसरी तरफ जिन-जिन थाना इलाकों में जिस्मफरोशी का यह गोरखधंधा चल रहा था और पुलिस का इसकी भनक तक नहीं थी। इनके खिलाफ भी पुलिस आयुक्त एक्शन ले सकते हैं। बताया जा रहा है कि भोपाल पुलिस को लंबे समय से स्पा सेंटरों में अनैतिक गतिविधियों के संचालन की शिकायत मिल रही थी। इस पर क्राइम ब्रांच के नेतृत्व में 150 पुलिसकर्मियों की 10 टीमों ने अलग-अलग क्षेत्र में संचालित 15 स्पा सेंटरों पर दबिश दी थी। इस दौरान चार स्पा सेंटर में अनैतिक गतिविधियों में लिप्त 68 युवक-युवती पकड़े गए। छापे में पुलिस को आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद की हैं। इस मामले में पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध महिला थाना, बागसेवनियां थाना, कमलानगर और एमपी नगर थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है।

Share on Google Plus

click newsroom

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment