मिक्स्ड डबल्स के दूसरे दौर में पहुंची रोहन बोपन्ना और शुआई झांग की जोड़ी
मेलबर्न में भारत के रोहन बोपन्ना और चीन की शुआई झांग की जोड़ी ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट में मिक्स्ड डबल्स के दूसरे दौर में पहुंच गई है। उन्होंने पहले दौर में क्रोएशिया के इवान डोडिग और फ्रांस की क्रिस्टीना म्लादेनोविक की जोड़ी को 6-4, 6-4 से हराया।
प्री-क्वार्टर फाइनल में बोपन्ना और झांग का सामना अमरीकी टेलर टाऊनसेंड और मोनेगास्ट के हुगो निस तथा मेडिसन इंग्लिश और जैसन कुबर की वाईल्ड कार्ड धारक ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी के मैच के विजेता से होगा।
0 comments:
Post a Comment