विजयी अभियान जारी रखने उतरेगी भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली भारतीय टीम शनिवार को होने वाले दूसरे टी20 मुकाबले को जीतकर विजयी अभियान जारी रखने उतरेगी। दोनों टीमों के बीच कोलकाता के ईडेन गार्डेंस पर पहला मैच खेला गया था जिसमें भारतीय टीम ने जीत दर्ज कर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी। अब टीम की नजरें लय बरकरार रखने पर टिकी होंगी।
अभिषेक और सैमसन ने पहले मैच में भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई थी तथा यह दोनों एक बार फिर से उसे दोहराना चाहेंगे। पिछले छह मैच में तीन शतक बनाने वाले सैमसन लंबी पारी नहीं खेल पाए थे लेकिन अभिषेक ने 34 गेंद पर 79 रन की तूफानी पारी खेली थी। सैमसन चेन्नई में पहले मैच की भरपाई करना चाहेंगे। वहीं, देखना दिलचस्प होगा कि टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को इस मैच के लिए प्लेइंग-11 में जगह मिलेगी या नहीं।
0 comments:
Post a Comment