....

पालतू श्वानों व बिल्लियों का एक माह में पंजीयन सुनिश्चित कराएं, श्वानों के टीकाकरण व नसबंदी कार्य में तेजी लाए और सतत रूप से निगरानी भी करें

 


निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने पशु चिकित्सा शाखा व गौवर्धन परियोजना शाखा तथा डॉग स्कवाड की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया है कि पालतू श्वानों व बिल्लियों का अधिक से अधिक पंजीयन सुनिश्चित किया जाए साथ ही निगम आयुक्त नारायन ने आवारा श्वानों को पकड़कर एन.टी रैबीज टीकाकरण व नसबंदी का कार्य और अधिक तेज गति से करने तथा उक्त कार्य का सतत रूप से निरीक्षण एवं निगरानी करने के निर्देश भी दिए। 

निगम प्रशासन ने पशु पालकों से अपील की है कि वह एक माह के भीतर अपने पालतू श्वानों, बिल्लियों का पंजीयन कराकर लायसेंस बनवाए अन्यथा उक्त अवधि उपरांत लायसेंस शुल्क के उपरांत 500 रुपये की राशि अधिरोपित कर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। 

निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने निगम की पशु चिकित्सा शाखा, गौवर्धन परियोजना शाखा तथा डॉग स्कवाड के कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान निगम आयुक्त नारायन ने पालतू श्वानों व बिल्लियों के पंजीयन व लायसेंस, आवारा श्वानों के एंटी रैबीज टीकाकरण व नसबंदी तथा स्वतंत्र विचरण करने वाले पशुओं को पकडने की कार्यवाही सहित अन्य कार्यों की विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की। निगम आयुक्त नारायन ने निर्देशित किया कि मध्यप्रदेश नगर पालिक (रजिस्ट्रीकरण तथा आवारा पशुओं का नियंत्रण) नियम 2023 के अनुसार शहर के पालतू श्वानों व बिल्लियों के अधिक से अधिक संख्या में पंजीयन एक माह में कराने हेतु पशु पालकों को प्रेरित करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त नारायन ने ठंड के मौसम में डॉग बाईट की घटनाओं की संभावना के दृष्टिगत आवारा श्वानों को पकडकर नसबंदी एवं एंटी रैबीज टीकाकरण कार्य में और अधिक तेजी लाने तथा उपरोक्त कार्य पर सतत रूप से निगरानी व निरीक्षण करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त नारायन ने आवश्यकता के दृष्टिगत जोन क्र. 13 में एक अतिरिक्त डॉग वाहन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। 

निगम आयुक्त नारायन ने शहर के प्रमुख मार्गों व मुख्य स्थानों से स्वतंत्र विचरण कर रहे मवेशियों को पकड़कर कांजी हाउस, गौशाला भेजने की कार्यवाही भी प्रभावी ढंग से करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त को अवगत कराया गया कि पालतू श्वानों व बिल्लियों के लिए निगम द्वारा 01 वर्ष की अवधि हेतु लायसेंस जारी किए जाते है और श्वानों के लिए पंजीयन शुल्क 150 रुपये तथा नवीनीकरण शुल्क 50 रुपये निर्धारित है जबकि बिल्लियों के लिए पंजीयन शुल्क 50 रूपये और नवीनीकरण शुल्क 25 रुपये निर्धारित किया गया है। पशु पालकों की सुविधा के दृष्टिगत नगर निगम की हर्षवर्धन काम्प्लेक्स माता मंदिर स्थित पशु चिकित्सा शाखा, राज्य पशु चिकित्सालय जेल पहाड़ी जहांगीराबाद, पशु चिकित्सालय सदर मंजिल के पास फतेहगढ़ तथा पशु चिकित्सालय बैरागढ़ में श्वानों व बिल्लियों के पंजीयन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। पशु पालक मो.नंबर 7000606599 या कॉल सेंटर नंबर 155304 पर भी सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Share on Google Plus

click newsroom

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment