....

मिलावटखोर दुकानदारों पर रहेगी नजर, लाइसेंस होगा सस्पेंड


 राजधानी में मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचने वालों के साथ सख्ती की जाएगी। जिन दुकानदारों के बार-बार सैंपल फेल हो रहे हैं, उन पर नजर रखी जाएगी। अगर बार-बार सैंपल फेल होते हैं, तो इन दुकानदारों का खाद्य लाइसेंस सस्पेंड किया जाएगा। दरअसल पिछले डेढ़ साल से सैंपलिंग की कार्रवाई बंद चल रही है। जिसके बाद यह फैसला लिया गया है। राजधानी में राजश्री पान मसाले के सैंपल सबसे अधिक फेल हुए हैं। बावजूद इसके खाद्य सुरक्षा अधिकारी इसके सैंपल लेने से बचते हैं। लंबे समय से इसकी जांच ही नहीं की गई। इसके साथ ही रजनीगंधी के सैंपल भी दो बार फेल हो चुके हैं, लेकिन इससे भी अफसरों ने दूरी बना रखी है। 


कार्रवाई होगी 


इधर शहर में आए दिन मावा-पनीर के मिलावटी होने पर कार्रवाई की जाती है, लेकिन यह कार्रवाई सिर्फ तब होती है जब पुलिस या क्राइम ब्रांच कार्रवाई करती है। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवेंद्र दुबे का कहना है कि ऐसे खाद्य व्यापारी जिनके सैंपल बार-बार फेल होते हैं। उनकी सूची तैयार की जा रही है।

Share on Google Plus

click newsroom

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment