....

किशनगढ़ में दो ट्रेलरों में टक्कर के बाद लगी आग; दो लोगों के जिंदा जलने की आशंका

 किशनगढ़ में दो ट्रेलरों में टक्कर के बाद लगी आग; दो लोगों के जिंदा जलने की आशंका

किशनगढ़-नसीराबाद पुलिया के पास बुधवार को भयावह सड़क हादसा हुआ। दो ट्रेलरों की आमने-सामने की टक्कर के बाद भीषण आग लग गई, जिसमें दो लोगों के जिंदा जलने की आशंका जताई जा रही है। हादसे के बाद हाईवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जिससे यातायात जाम है।


आग की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी। पुलिस प्रशासन और बचाव दल भी घटनास्थल पर मौजूद हैं। हालांकि, हादसे में कुल कितने लोग हताहत हुए हैं, इसका सही आंकड़ा आग पूरी तरह बुझने के बाद ही सामने आएगा।

हादसे के कारण हाईवे पर ट्रैफिक जाम

किशनगढ़-नसीराबाद हाईवे पर इस हादसे के चलते कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने ट्रैफिक को डायवर्ट करने का प्रयास किया, लेकिन दुर्घटना स्थल पर जलते हुए ट्रेलरों के कारण यातायात बाधित हो गया। पुलिस और प्रशासन हालात को नियंत्रित करने में जुटे हुए हैं। हादसा कैसे हुआ, अभी इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।

पहले भी हो चुके हैं भीषण हादसे

गौरतलब है कि 20 दिसंबर 2024 को जयपुर-अजमेर हाईवे के भांकरोटा क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हुआ था, जब 18 टन एलपीजी गैस से भरा टैंकर ब्लास्ट हो गया था। उस हादसे में 20 लोगों की मौत हुई थी और 35 से अधिक वाहन जलकर खाक हो गए थे। इसके अलावा, आसपास की कई फैक्ट्रियों और दुकानों को भी भारी नुकसान हुआ था।

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment