....

अमित शाह ने जारी किया संकल्प पत्र का तीसरा भाग, 50 हजार नौकरियां

 अमित शाह ने जारी किया संकल्प पत्र का तीसरा भाग, 50 हजार नौकरियां

दिल्ली विधानसभा चुनावा 2025 को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बीजेपी के संकल्प पत्र का तीसरा भाग जारी किया है। बीजेपी ने विधानसभा चुनावों में सत्ता में आने पर दिल्ली के गिग वर्कर्स के लिए 10 लाख रुपये का जीवन बीमा और 5 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा देने का वादा किया है। बीजेपी ने 50 हजार नौकरियों और गुजरात में यमुना नदी की तर्ज पर यमुना नदी की सफाई और विकास का भी वादा किया है। इस दौरान अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि हम जो भी वादा करते है उसे पूरा करते है।


‘महिलाओं को 6 महीने का सवेतन मातृत्व अवकाश मिलेगा’

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने पर वरिष्ठ नागरिकों को अतिरिक्त 5 लाख रुपये का मुफ्त इलाज दिया जाएगा। मुफ्त ओपीडी और डायग्नोस्टिक सेवाएं प्रदान की जाएंगी। वरिष्ठ नागरिकों के लिए पेंशन बढ़ाकर 2500 रुपये कर दी गई है। विधवा और असहाय महिलाओं को प्रति माह 3000 रुपये दिए जाएंगे। हम दिल्ली सरकार को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए काम करेंगे। एससी और एसटी छात्रों को प्रति माह 1000 रुपये का वजीफा दिया जाएगा। ऑटो और टैक्सी चालकों को 10 लाख रुपये का जीवन बीमा और 5 लाख रुपये का दुर्घटना कवर दिया जाएगा। महिलाओं को 6 महीने का सवेतन मातृत्व अवकाश दिया जाएगा। 

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment