....

डोनाल्‍ड ट्रंप आज अमरीका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे

 डोनाल्‍ड ट्रंप आज अमरीका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे

डोनाल्‍ड ट्रंप आज अमरीका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण वाशिंगटन डीसी में अमरीका के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस जॉन रॉबर्ट्स की उपस्थिति में, भारतीय समयानुसार रात साढ़े आठ बजे होगा। वाशिंगटन डीसी में भीषण ठंड के पूर्वानुमान के कारण समारोह को इमारत के अंदर स्थानांतरित कर दिया गया है। 


पिछली बार इसी कारण वर्ष 1985 में उद्घाटन समारोह को स्थानांतरित किया गया था। उसवक्त रिपब्लिकन राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन ने दूसरी बार शपथ ली थी।

ट्रंप सत्ता के आधिकारिक हस्‍तांतरण के दौरान समारोह को संबोधित भी करेंगे। जे. डी. वॉंस को उपराष्‍ट्रपति के रूप में शपथ दिलाई जाएगी। विदेश मंत्री एस. जयशंकर भारत का प्रतिनिधित्‍व करेंगे।

शपथ ग्रहण समारोह में अनेक विदेशी राजनेताओं के समारोह में शामिल होने की संभावना है। इनमें अर्जेंटीना के राष्‍ट्रपति जेवियर मिलेई, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, इक्‍वाडोर के राष्‍ट्रपति डैनियल नोबोआ, अल सल्‍वाडोर के राष्‍ट्रपति नईब बुकेले, ब्राजील के पूर्व राष्‍ट्रपति जायर बोल्‍सोनारो और पोलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री मातेज मोराविक शामिल हैं।

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment