....

देश के 21 प्रमुख हवाई अड्डों पर फास्‍ट ट्रैक इमिग्रेशन – ट्रस्‍टेड ट्रैवलर कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे - गृहमंत्री अमित शाह

 गृहमंत्री अमित शाह आज देश के 21 प्रमुख हवाई अड्डों पर फास्‍ट ट्रैक इमिग्रेशन – ट्रस्‍टेड ट्रैवलर कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे

गृहमंत्री अमित शाह आज मुम्‍बई, चेन्‍नई, कोलकाता, बैंगलोर, हैदराबाद, कोच्चि और अहमदाबाद हवाई अड्डों पर फास्‍ट ट्रैक इमिग्रेशन – ट्रस्‍टेड ट्रैवलर कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। इससे यात्रियों को विश्‍वस्‍तरीय प्रवासन सुविधाएं उपलब्‍ध होंगी और अंतर्राष्ट्रीय यात्रा निर्बाध और सुरक्षित बनेगी।


गृह मंत्रालय के अनुसार आवेदकों को इस कार्यक्रम के लिए अपना विस्‍तृत ब्‍यौरा देते हुए और एफटीआईटीटीपी डॉट एमएचए डॉट जीओवी पर अपेक्षित दस्‍तावेज अपलोड करते हुए ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा। पंजीकृत आवेदकों का बायोमेट्रिक डेटा विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय या हवाई अड्डे पर उपलब्‍ध रहेगा।

पंजीकृत आवेदकों को ई-गेट पर अपना एयरलाइन बोर्डिंग पास स्‍कैन कराना होगा। इसके बाद उनका पासपोर्ट स्‍कैन किया जाएगा। आगमन और प्रस्‍थान दोनों स्‍थलों पर यात्रियों का बायोमेट्रिक डेटा ई-गेट पर अभिप्रमाणित होगा। इसके बाद ई-गेट स्‍वत: खुल जाएगा और प्रवासन मंजूरी मिलेगी।

यह व्‍यवस्‍था देश के 21 प्रमुख हवाई अड्डों पर लागू की जाएगी। गृहमंत्री ने पिछले वर्ष जून में नई दिल्‍ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-3 से यह कार्यक्रम शुरू किया था।

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment