....

महिला प्रीमियर लीग 2025 की समय सारणी बीसीसीआई ने की जारी


 भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने महिला प्रीमियर लीग 2025 की समय सारणी जारी कर दी है। महिला प्रीमियर लीग का तीसरा संस्‍करण 14 फरवरी को बड़ौदा के BCA स्टेडियम में पिछली बार के चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जाएंट्स के बीच मुकाबले के साथ शुरू होगा। सभी मैच शाम साढे सात बजे शुरू होंगे। इस बार, बड़ौदा, बेंगलुरु, लखनऊ और मुंबई T-20 टूर्नामेंट की मेजबानी करेंगे। टूर्नामेंट का अंतिम चरण मुंबई के क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया में खेला जाएगा, जहां प्ले-ऑफ मैच खेले जाने हैं। फाइनल मैच 15 मार्च को मुंबई में खेला जाएगा।

महिला प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत बड़ौदा के नवनिर्मित बीसीए स्टेडियम में होगी। पहला मुकाबला गुजरात जायंट्स और मौजूदा चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। बड़ौदा और लखनऊ दोनों ही पहली बार लीग की मेजबानी करेंगे जबकि मुंबई ने आयोजन स्थल की लिस्ट में वापसी की है। महिला प्रीमियर लीग 2024 का आयोजन बंगलूरू और नई दिल्ली में किया गया था।

इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में 15 मार्च को खेला जाएगा। बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, मौजूदा चैंपियन आरसीबी का पहला घरेलू मैच 21 फरवरी को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा जहां उनका सामना पूर्व चैंपियन मुंबई इंडियंस से होगा। पहली बार लीग की मेजबानी कर रहा लखनऊ तीन मार्च से घरेलू टीम यूपी वारियर्स के चार मैचों का आयोजन करेगा। विज्ञप्ति में कहा गया, टूर्नामेंट का अंतिम चरण मुंबई में होगा जिसमें प्रतिष्ठित क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया (सीसीआई) अंतिम दो लीग मैच और दो प्ले ऑफ मुकबालों- एलिमिनेटर (13 मार्च) और फाइनल की मेजबानी करेगा।

Share on Google Plus

click newsroom

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment