महाकुंभ-2025 के लिए आकाशवाणी का कुंभवाणी चैनल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लॉन्च किया
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ 2025 को समर्पित आकाशवाणी का कुंभवाणी चैनल का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकुंभ जाति, पंथ और भेदभाव से परे है और महाकुंभ एकता का संदेश फैलाता है। कार्यक्रम में सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल मुरुगन वर्चुअली शामिल हुए।
कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा कुम्भ मंगल धुन का भी शुभारम्भ किया गया। आकाशवाणी का कुंभवाणी चैनल 26 फरवरी तक सुबह 5 बजकर 55 मिनट से रात 10 बजकर 05 मिनट तक महाकुंभ की हर गतिविधिओं पर आधारित कई कार्यक्रम प्रसारित करेगा। कुंभवाणी चैनल के माध्यम से अमृत स्नान की लाइव कमेंट्री प्रसारित की जाएगी।
इस अवसर पर प्रसार भारती के अध्यक्ष डॉ. नवनीत कुमार सहगल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव द्विवेदी, आकाशवाणी की महानिदेशक डॉ. प्रज्ञा पालीवाल गौड़, दूरदर्शन की महानिदेशक कंचन प्रसाद सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम को 103.5 मेगाहर्ट्ज फ्रीक्वेंसी, New On Air ऐप और वेव्स ओटीटी प्लेटफॉर्म वेव्स पर सुना जा सकता है।
0 comments:
Post a Comment