....

18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में भाग लेगा ओमान का सबसे बड़ा भारतीय प्रवासी प्रतिनिधिमंडल

 18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में भाग लेगा ओमान का सबसे बड़ा भारतीय प्रवासी प्रतिनिधिमंडल

ओमान का सबसे बड़ा भारतीय प्रवासी प्रतिनिधिमंडल इस वर्ष 8 से 10 जनवरी तक ओडिशा में होने वाले 18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में भाग लेने के लिए तैयार है। इस प्रतिनिधिमंडल में 300 से अधिक सदस्य शामिल हैं और यह ओमान में भारतीय समुदाय के विभिन्‍न वर्गों का प्रतिनिधित्व करता है। प्रतिनिधिमंडल में व्यापारिक नेता और प्रमुख सामुदायिक हस्तियां शामिल हैं। ओमान में भारतीय राजदूत अमित नारंग ने दूतावास के एक समारोह में प्रतिनिधिमंडल के प्रतिभागियों के लिए डिज़ाइन किए गए एक विशेष “प्रवासी फ्रॉम ओमान” लोगो का अनावरण किया। समारोह के दौरान प्रतिनिधियों को लोगो वाले व्यापारिक किट दिये गये।


प्रवासी भारतीय दिवस 2025 के मौके पर, भारत के राष्ट्रीय अभिलेखागार द्वारा आयोजित प्रवासी अभिलेखागार पर एक विशेष प्रदर्शनी में ओमान में भारतीय प्रवासियों के इतिहास पर प्रकाश डालने वाले डिजीटल दस्तावेज़ प्रदर्शित किए जाएंगे। यह प्रदर्शनी भारतीय दूतावास, मस्कट द्वारा संचालित एक ऐतिहासिक परियोजना पर आधारित है, जिसने ओमान में लंबे समय से रहने वाले ऐतिहासिक भारतीय व्यापारी परिवारों के निजी संग्रह से अंग्रेजी, अरबी, गुजराती और हिंदी में 7000 से अधिक रिकॉर्ड को सफलतापूर्वक डिजिटल बनाया है। 

ओमानी भारतीय प्रवासी के दो प्रतिष्ठित सदस्य सम्मेलन में पैनल वक्ता के रूप में काम करेंगे। गल्फार इंजीनियरिंग एंड कॉन्ट्रैक्टिंग एसएओजी के उपाध्यक्ष मोहिउद्दीन मोहम्मद अली डायस्पोरा यूथ लीडरशिप सत्र को संबोधित करेंगे,जबकि दीपम ओडिसी अकादमी के संस्थापक निदेशक ऐश्वर्या हेगड़े प्रवासी संस्कृति और संपर्क पर चर्चा में भाग लेंगे।

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment