....

Sunil Pal के बाद ‘वेलकम’ एक्टर Mushtaq Khan हुए किडनैप

 Sunil Pal के बाद ‘वेलकम’ एक्टर Mushtaq Khan हुए किडनैप

अभिनेता को कथित तौर पर 20 नवंबर को मेरठ में आयोजित एक पुरस्कार समारोह में भाग लेने के बहाने फंसाया गया था। अभिनेता को एक कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था।

अपहरणकर्ताओं ने चालाकी के साथ उनकी फ्लाइट टिकट की व्यवस्था की और उनके खाते में अग्रिम भुगतान भी ट्रांसफर कर दिया। जैसे ही अभिनेता दिल्ली-मेरठ हाईवे पहुंचे उन्हें अपहरणकर्ताओं ने अगवा कर लिया और बिजनौर के पास एक सुनसान इलाके में ले गए, जहां उन्हें लगभग 12 घंटे तक बंधक बनाकर रखा गया।


किडनैप करके मांगी 1 करोड़ की फिरौती (Mushtaq Khan Kidnapped)

अभिनेता ने आगे बताया कि अपहरणकर्ताओं ने उन्हें प्रताड़ित किया और 1 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी। अपहरणकर्ता खान और उनके बेटे के बैंक खाते से 2 लाख रुपए निकालने में कामयाब रहे। अभिनेता के अपहरणकर्ताओं के चंगुल से भागने की कहानी फिल्मी है।

अभिनेता ने बताया कि पास में ही एक मस्जिद थी तो सुबह की अजान सुनकर चले गए। एक्टर ने इस बड़े मौके का फायदा उठाया और वहां से भागने में सफल रहे। वहां से निकलकर उन्होंने स्थानीय लोगों से मदद मांगी और घर पहुंच पाए। स्थानीय लोगों के साथ मुश्ताक पुलिस के पास गए और सारा मामला समझाकर उनसे मदद मांगी और पुलिस की मदद से मुश्ताक सुरक्षित घर लौट आए।

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment