....

Nargis Fakhri की बहन USA में अरेस्ट

 Nargis Fakhri की बहन USA में अरेस्ट

रॉकस्टार फेम नरगिस फाखरी की बहन आलिया फाखरी को न्यूयॉर्क पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आलिया पर अपने पूर्व बॉयफ्रेंड और उसके दोस्त की हत्या का गंभीर आरोप है। 26 नवंबर को हुई इस गिरफ्तारी के बाद, अगले ही दिन जूरी ने आलिया पर फर्स्ट डिग्री मर्डर और सेकेंड डिग्री मर्डर के चार-चार आरोप लगाए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर ये आरोप सिद्ध होते हैं, तो आलिया को आजीवन कारावास की सजा हो सकती है।


कौन हैं आलिया फाखरी?

आलिया, उम्र: 43 वर्ष, नरगिस फाखरी की छोटी बहन हैं। उनकी परवरिश न्यूयॉर्क के क्वींस में हुई। उनके पिता मोहम्मद फाखरी पाकिस्तानी हैं, जबकि उनकी मां मैरी फाखरी चेक मूल की हैं। जब आलिया और नरगिस छोटी थीं, तब उनके माता-पिता ने तलाक ले लिया था।

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment