भारत बनाम पाकिस्तान के मैचों के वेन्यू को लेकर ICC का बड़ा ऐलान
आईसीसी ने गुरुवार को भारत और पाकिस्तान मैचों के लिए 2027 तक के लिए वेन्यू का ऐलान कर दिया है। आईसीसी ने गुरुवार को ऐलान किया कि 2027 तक आईसीसी इवेंट्स में किसी भी देश द्वारा आयोजित किए जाने पर भारत और पाकिस्तान के मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाएंगे। मतलब अगर भारत या पाकिस्तान में से कोई भी देश आईसीसी इवेंट की मेजबानी कर रहा है तो उनके मैच किसी दूसरे देश में खेले जाएंगे। इसके अलावा कोई भी दूसरा देश आईसीसी इवेंट की मेजबानी कर रहा है, तो मैच उसी देश में ही खेले जाएंगे।
साल 2027 तक खेले जाएंगे 3 ICC टूर्नामेंट
बता दें कि साल 2027 तक 3 बड़े आईसीसी इवेंट होने वाले हैं। सबसे पहला आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 है, जो पाकिस्तान में खेला जाएगा लेकिन भारत के मुकाबले यूएई में होंगे। इसके बाद भारत में आईसीसी वूमेंट क्रिकेट वर्ल्ड कप खेला जाएगा। पाकिस्तान की महिला टीम भी भारत नहीं आएगी। पाकिस्तान महिला टीम के मुकाबले भारत के पड़ोसी देशों में आयोजित किए जा सकते हैं। साल 2026 में आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होगा और इसके मेजबान भारत और श्रीलंका हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच का मुकाबला तो श्रीलंका में होगा ही, साथ ही पाकिस्तान के सभी मैच श्रीलंका में ही होंगे।
साल 2028 में खेले जाने वाले महिला क्रिकेट वर्ल्डकप की मेजबानी पाकिस्तान को दी गई है। अगर तब तक सब कुछ ठीक हो गया तो भारतीय महिला क्रिकेट टीम पाकिस्तान का दौरा कर सकती है। हालांकि हालिया हालात को देखते हुए अब ये मुश्किल लग रहा है। बता दें कि भारतीय मेंस क्रिकेट टीम आखिरी बार एशिया कप 2008 के लिए पाकिस्तान गई थी और पाकिस्तान की टीम 2023 वर्ल्डकप खेलने के लिए भारत आई थी और आखिरी द्वीपक्षिय सीरीज 2012-13 में भारतीय सरजमीं पर खेली थी।
0 comments:
Post a Comment