नागवंशी समाज को गौरव दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की - मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
आज जशपुर जिले के बगीचा विकासखंड के ग्राम घुघरी में छत्तीसगढ़ नागवंशी समाज द्वारा आयोजित गौरव दिवस महासम्मेलन में माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी सम्मिलित हुए। उन्होंने नागवंशी समाज को गौरव दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की।
इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री जी ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के ओजस्वी मार्गदर्शन में हमारी सरकार जनजातीय समाज की प्रगति हेतु निरंतर कार्य कर रही है और उनके गौरव को बढ़ा रही है। नवा रायपुर में जनजातीय योद्धाओं की स्मृति में संग्रहालय का निर्माण राज्य सरकार ने कराया है, जिसका उद्घाटन आदरणीय प्रधानमंत्री जी के कर-कमलों से होगा।
नागवंशी समाज ने अपने बीच प्रदेश के मुखिया को पाकर प्रसन्नता व्यक्त की। माननीय मुख्यमंत्री जी भी जनजातीय रंग में रंगे हुए दिखाई दिये।
0 comments:
Post a Comment