....

अखिल भारतीय पुलिस महानिदेशकों और महानिरीक्षकों के सम्मेलन के अंतिम दिन राज्यों से संबंधित सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर पीएम मोदी ने चर्चा की

 अखिल भारतीय पुलिस महानिदेशकों और महानिरीक्षकों के सम्मेलन के अंतिम दिन राज्यों से संबंधित सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर पीएम मोदी ने चर्चा की 



प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी भुवनेश्वर में आयोजित अखिल भारतीय पुलिस महानिदेशकों और महानिरीक्षकों के सम्मेलन के अंतिम दिन देश के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से संबंधित महत्वपूर्ण सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर चर्चा कर रहे हैं। मुख्य रूप से साइबर अपराध, तटीय सुरक्षा और माओवादी उग्रवाद से निपटने पर विचार किया जा रहा है। सम्मेलन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, गृह सचिव गोविंद मोहन, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी मौजूद हैं।

सम्मेलन में राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित विभिन्न मुद्दों का समाधान करने के लिए कार्यनीतिक उपायों पर ध्‍यान केन्द्रित किया जा रहा है। इनमें कृत्रिम बुद्धिमत्ता और ड्रोन जैसी उभरती प्रौद्योगिकियों से उत्पन्न चुनौतियां, शीर्ष पुलिस अधिकारियों और विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुखों के साथ आतंकवाद विरोधी रणनीतियाँ शामिल हैं। प्रधानमंत्री और प्रमुख अधिकारी, पुलिस के सामने आने वाले विभिन्न परिचालन और बुनियादी ढाँचे से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा कर रहे हैं।

बैठक में मादक पदार्थों जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श होने की उम्मीद है। इसमें कल वामपंथी नक्सली समस्या पर विचार किया गया था।

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment