बैडमिंटन वर्ल्ड टूर फाइनल्स में ट्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी ने ग्रुप चरण के तीसरे दौर में प्रवेश किया
चीन में खेले जा रहे बैडमिंटन वर्ल्ड टूर फाइनल्स में ट्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की भारतीय महिला जोड़ी ने मलेशिया की पर्ली टैन और थिनाह मुरलीधरन को हराकर ग्रुप चरण के तीसरे दौर में प्रवेश किया। भारतीय जोड़ी ने आज ग्रुप चरण के दूसरे मैच में मलेशिया पर 21-19, 21-19 से जीत हासिल की।
यह जोड़ी अपने शुरुआती मुकाबले में कल लियू शेंग शू और टैन निंग की शीर्ष वरीयता प्राप्त चीनी जोड़ी से 22-20, 20-22, 14-21 से हार गई थी।
टूर्नामेंट में प्रत्येक जोड़ी अपने समूह में सभी अन्य जोडियों के साथ मुकाबला करती है। इसमें प्रत्येक समूह से शीर्ष दो जोड़ियां सेमीफाइनल में पहुंचती हैं।
0 comments:
Post a Comment