स्वराज संस्थान संचालनालय द्वारा आयोजित जनयोद्धा राष्ट्रीय नाट्य समारोह अंतर्गत आज शाम 6.30 बजे शहीद भवन भोपाल में पंत ड्रामा फोरम मुंबई के कलाकारों द्वारा अभिनीत एवं वरिष्ठ रंग निर्देशक एन.के.पंत द्वारा निर्देशित नाटक अहिल्याबाई होल्कर के मंचन से समारोह की शुरूआत होगी।
भारतीय इतिहास में महिलाओं का महत्वपूर्ण स्थान रहा है। सांस्कृतिक परम्पराओं और मूल्यों से समृद्ध भारत में अनादिकाल से ही महिलाएं मानवता की प्रेरणास्रोत रही हैं। इसी उद्देश्य से भारतीय इतिहास की महानायिकाओं पर केन्द्रित जनयोद्धा राष्ट्रीय नाट्य समारोह में रानी दुर्गावती, अहिल्या बाई, अवंतीबाई, रानी लक्ष्मीबाई, झलकारी बाई, अजीज़न बाई, सावित्रीबाई फुले जैसी महान् नारियों के नाटक मंचित होंगे।
4 से 10 दिसम्बर तक आयोजित सात दिवसीय जनयोद्धा राष्ट्रीय नाट्य समारोह में 5 दिसम्बर को अरविन्द सिंह नई दिल्ली द्वारा निर्देशित झलकारी बाई, 6 दिसम्बर को अनिरुद्ध वनकर चंदरपुर निर्देशित क्रांतिसूर्य जोती सावित्री, 7 दिसम्बर को रवि तनेजा दिल्ली निर्देशित मर्दानी, 8 दिसम्बर को रामजी बाली निर्देशित अज़ीजुन निसा, 9 दिसम्बर को जबलपुर के रंग निर्देशक संजय गर्ग निर्देशित दुर्गावती एवं 10 दिसम्बर को भोपाल की युवा निर्देशिका सिंधु धौलपुरे द्वारा निर्देशित शौर्यगाथा रानी अवंतीबाई जैसे चर्चित नाटक प्रदर्शित होंगे। नाट्य समारोह में प्रदर्शित होने वाले सभी नाटकों में दर्शकों का प्रवेश निःशुल्क रहेगा।
0 comments:
Post a Comment