....

साल के आखिरी दिन तेज उतार-चढ़ाव

 साल के आखिरी दिन तेज उतार-चढ़ाव

साल 2024 का आखिरी ट्रेडिंग सेशन मंगलवार को तेज उतार-चढ़ाव के साथ समाप्त हुआ। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने कमजोर शुरुआत की लेकिन दिन के अंत तक मामूली रिकवरी दर्ज की। इस दौरान ग्लोबल मार्केट्स (Stock Market Closing) से मिल रहे कमजोर संकेतों ने भारतीय शेयर बाजार (Stock Market Closing) में भी निवेशकों की धारणा को प्रभावित किया।


सुबह की शुरुआत में सेंसेक्स 266 अंकों की गिरावट के साथ 77,982 पर खुला, जबकि निफ्टी 84 अंक गिरकर 23,560 पर पहुंचा। बैंक निफ्टी में भी 304 अंकों की कमजोरी दर्ज की गई। करेंसी मार्केट में भी रुपया 6 पैसे कमजोर होकर 85.59 प्रति डॉलर पर खुला। आईटी और प्राइवेट बैंकिंग सेक्टर में दबाव दिखा, लेकिन मेटल और सरकारी कंपनियों के शेयरों (Stock Market Closing) में खरीदारी ने बाजार को कुछ राहत दी। ONGC, BEL, और SBI India जैसे बड़े नाम निफ्टी में बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों (Stock Market Closing) में शामिल थे। दूसरी ओर, Tech Mahindra, Infosys, और TCS में गिरावट देखी गई।

अंतरास्ट्रीय मार्केट का असर

अमेरिकी बाजारों (Stock Market Closing) में सोमवार को भारी गिरावट रही। डाओ जोंस 418 अंक और नैस्डैक 238 अंक गिरा। इसी के चलते गिफ्ट निफ्टी भी सुबह 150 अंकों की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा था। एशियाई बाजारों में जापान की छुट्टी के कारण हलचल कम रही, जबकि हांगकांग और सिंगापुर में बाजार आधे दिन के लिए खुले।

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment