....

भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ढाका पहुंचे

 भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ढाका पहुंचे 

भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी भारत-बांग्‍लादेश विदेश कार्यालय परामर्श (एफओसी) के अगले दौर में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्‍व करने के लिए ढाका पहुंच चुके हैं। वे आज सुबह भारतीय वायुसेना के विमान से ढाका पहुंचे।

यह इस वर्ष पांच अगस्‍त को बांग्‍लादेश में हुए राजनीतिक बदलाव के बाद दोनों देशों के बीच पहली उच्‍चस्‍तरीय आधिकारिक बैठक का परिचायक है।

ढाका पहुंचने पर विदेश सचिव मिसरी का स्‍वागत बांग्‍लादेश के विदेश मंत्रालय के दक्षिण-एशियाई विभाग के महानिदेशक इशरत जहां ने किया। इस दौरान बांग्‍लादेश में भारत के उच्‍चायुक्‍त प्रणय वर्मा उपस्थित थे। भारतीय विदेश सचिव के रूप में यह श्री मिसरी की पहली बांग्‍लादेश यात्रा है।


शुक्रवार को विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता रणधीर जयसवाल ने मीडिया को बताया कि विदेश सचिव की ढाका में अपने समकक्ष के साथ बैठक होगी। इसके अलावा इस यात्रा के दौरान अन्‍य कई बैठकें होंगी।

विदेश सचिवों के नेतृत्‍व में विदेश कार्यालय परामर्श भारत तथा बांग्‍लादेश के बीच एक व्‍यवस्‍थागत बैठक है। गत वार्षिक विदेश कार्यालय परामर्श का आयोजन 24 नवम्‍बर 2023 को नई दिल्‍ली में किया गया था।

भारतीय विदेश सचिव की बांग्‍लादेश के विदेश कार्य सलाहकार मोहम्‍मद तौहीद हुसैन के साथ एक शिष्‍टाचार मुलाकात करने की संभावना है।

इससे पहले रविवार को ढाका में एक संगोष्‍ठी को संबोधित करते हुए बांग्‍लादेश के विदेश कार्य सलाहकार मोहम्‍मद तौहीद हुसैन ने कहा कि भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्री भारत और बांग्‍लादेश के बीच विदेश कार्यालय परामर्श के लिए सोमवार को ढाका आ रहे हैं।

उन्‍होंने कहा कि उनकी इस यात्रा के दौरान द्विपक्षीय व्‍यापारिक मुद्दों और परस्‍पर हितों के अन्‍य मामलों पर चर्चा होने की संभावना है। उन्‍होंने आशा व्‍यक्‍त की कि ढाका और भारत सामान्‍य स्थिति और संबंधों को बहाल करने के लिए व्‍यावहारिक और यथार्थवादी तरीके से आगे बढ़ सकते हैं।

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment