....

दिल्ली कूच पर अड़े किसान को शंभु बॉर्डर पर रोका

 दिल्ली कूच पर अड़े किसान को शंभु बॉर्डर पर रोका

पंजाब-हरियाणा बॉर्डर (Shambhu Border) से किसान एक बार फिर दिल्ली की ओर बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। दिल्ली चलो नाम के इस आंदोलन को रोकने के लिए पुलिस ने कटीले तार और तमाम तरह के अवरोधों को सड़कों पर लगाया है। किसानों ने इन तारों और अवरोधों को सड़क से हटाकर अपनी यात्रा जारी रखी है। इस बीच किसानों ने पुलिस की ओर से लगाए गए बैरिकेड पर चढ़ने और हटाने की कोशिश की। इसके जवाब में पुलिस ने किसानों पर आंसू गैस के गोले दागे। 


हरियाणा पुलिस ने किसानों को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNS) की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू होने का हवाला दिया। शंभू बॉर्डर पर किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा, “हमें शांतिपूर्वक दिल्ली की ओर जाने दिया जाए या फिर हमारी मांगों पर हमसे बात की जाए। अंबाला में इंटरनेट सेवाएं बहाल करनी चाहिए। किसानों की तरफ से बातचीत के दरवाजे खुले हैं।”

Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment