मॉरीशस की तीन दिवसीय यात्रा पर होंगे विदेश सचिव विक्रम मिस्री
विदेश सचिव विक्रम मिस्री आज मॉरीशस की तीन दिन की आधिकारिक यात्रा पर रवाना होंगे। प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम के नेतृत्व में मॉरीशस में नई सरकार बनने के बाद भारत और मॉरीशस के बीच यह पहली उच्च स्तरीय द्विपक्षीय वार्ता होगी।
यह यात्रा दोनों देशों के बीच नियमित उच्च स्तरीय आदान-प्रदान के क्रम में है और मॉरीशस के साथ भारत के विजन सागर, अफ्रीका फॉरवर्ड नीति और ग्लोबल साउथ के प्रति भारत की प्राथमिकता दर्शाती है।
भारत और मॉरीशस के बीच इतिहास, संस्कृति और परंपरा पर आधारित सदियों पुराना संबंध और विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग रहा है। यह यात्रा द्विपक्षीय संबंधों को और आगे बढ़ाने का एक अवसर होगा।
0 comments:
Post a Comment