....

सीखकर आएंगे फिर हाजियों को देंगे टिप्स, हज कमेटी बना रही मास्टर ट्रेनर्स, जानिए कौन होगा ट्रेनर


 हज 2025 के चयनित हाजियों को सफर की बारीकियां और जरूरी बातें सिखाने के इंतजाम प्रदेश हज कमेटी करती आई है। इसके लिए इस साल भी हज ट्रेनर्स नियुक्त किए जा रहे हैं। कमेटी ने इसके लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन बुलाए हैं। चुने गए आवेदक मुंबई हज कमेटी से प्रशिक्षण लेकर आएंगे। इसके बाद प्रदेश के हाजियों को हज ट्रेनिंग देंगे।

मप्र राज्य हज कमेटी ने हज मास्टर ट्रेनर्स के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस पद के लिए एक बार हज या उमराह किए जाने की बाध्यता रखी गई है। ग्रेजुएट डिग्री के साथ कंप्यूटर संबंधित संपूर्ण ज्ञान की अनिवार्यता रखी गई है। साथ ही आवेदक को अंग्रेजी, हिंदी और उर्दू भाषा के साथ स्थानीय भाषा का ज्ञान भी होना चाहिए। आवेदन की अंतिम तारीख 13 दिसंबर तय की गई है।

जरूरी है संबोधन कला

हज मास्टर ट्रेनर्स के लिए आवेदक की आयु सीमा 25 से 60 साल तय की गई है। इस चयन में एक अनिवार्य योग्यता यह भी होगी कि आवेदक किसी समूह या ग्रुप को बेहतर तरीके से संबोधित भी कर सके और उन्हें हज तरीके आसान भाषा में समझा सके। इस पद के लिए असिस्टेंट हज ऑफिसर, हज असिस्टेंट, मेडिकल ऑफिसर, पैरा मेडिकल ऑफिसर, खादिम उल हुज्जाज के रूप में पूर्व में सेवा दे चुके आवेदकों को प्राथमिकता दी जाएगी।

ऐसे होगा आवेदन  

मास्टर हज ट्रेनर पद के लिए आवेदन सिर्फ ऑनलाइन किए जा सकते हैं। हज कमेटी की वेबसाइट पर सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करने के साथ यह आवेदन करना होगा। अधिक जानकारी के लिए मप्र राज्य हज कमेटी के टेलीफ़ोन नंबर 0755=2530139 पर संपर्क किया जा सकता है।

Share on Google Plus

click newsroom

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment