....

महाराष्ट्र में सरकार बनाने का दावा पेश

 महाराष्ट्र में सरकार बनाने का दावा पेश

महाराष्ट्र में भाजपा नेता देवेन्द्र फड़णवीस, शिवसेना नेता और कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अजीत पवार सहित महायुति के नेताओं ने आज मुंबई के राजभवन में महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया। उन्होंने महायुति के कुल दो सौ सैंतीस विधायकों का हस्ताक्षरित पत्र राज्यपाल को सौंपा। भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के साथ विधायक प्रफुल्ल पटेल, रावसाहेब दानवे, चंद्रशेखर बावनकुले, प्रवीण दरेकर, सुधीर मुनगंटीवार, गिरीश महाजन और अन्‍य नेता भी उपस्थित थे।


राज्यपाल से मुलाकात के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए देवेंद्र फड़नवीस ने बताया कि राज्यपाल ने पांच दिसंबर को शाम साढे पांच बजे मुंबई के आजाद मैदान में महायुति सरकार के शपथ ग्रहण समारोह को मंजूरी दे दी है। उन्होंने कहा कि उनके अलावा शपथ लेने वाले अन्य लोगों के नामों पर फैसला शाम तक हो जाएगा।

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment