....

मेलबर्न टेस्ट के बीच में आईसीसी ने विराट कोहली के खिलाफ लिया तगड़ा एक्शन

 मेलबर्न टेस्ट के बीच में आईसीसी ने विराट कोहली के खिलाफ लिया तगड़ा एक्शन

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट के पहले दिन ही मैदान पर गर्मा गर्मी देखने को मिली। ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू कर रहे सैम कोंस्टास से भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली टकरा गए। आईसीसी ने इस पर एक्शन ले लिया है और विराट कोहली को इसके लिए सजा भी सुना दी है। दिन के 10वें ओवर के दौरान कोहली और कोंस्टास ओवर की समाप्ति के बाद पिच पर आपस में टकरा गए। इसके तुरंत बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच ज़ुबानी भिड़ंत भी हुई लेकिन यह ज़्यादा देर नहीं चली और उस्मान ख़्वाजा ने बीच बचाव किया। सत्र में बाद में रिप्ले सामने आने पर देखा गया कि कोंस्टास दूसरे छोर की ओर जा रहे थे लेकिन पिच के बाहर से गेंद को हाथ में टॉस करते हुए आ रहे कोहली कोंस्टास से टकरा गए।


आईसीसी ने सुनाई कोहली को सजा

इसके बाद आईसीसी ने दिन का खेल खत्म होने के तुरंत बाद इसपर कार्रवाई की और कोहली के खिलाफ एक्शन लेते हुए सजा सुना दी। कोहली के खिलाफ आईसीसी ने उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। हालांकि कोंस्टास ने दिन के खेल के खत्म होने के बाद इस नोकझोक को ज्यादा सीरियस नहीं लिया और बताया कि ऐसा क्रिकेट में होता रहता है। अपने डेब्यू मैच में कोंस्टास 60 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें रवींद्र जडेजा ने LWB कर पवेलियन की राह दिखाई।

ऑस्ट्रेलिया ने बना लिए 311 रन

दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट गंवाकर 311 रन बना लिए हैं। जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट हासिल किए तो आकाशदीप, रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने 1-1 विकेट चटकाए। मेलबर्न में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट किए 89 रन जोड़े। टॉप के तीनों बल्लेबाज अर्धशतक लगा चुके हैं और स्टीव स्मिथ अभी भी 68 रन बनाकर नाबाद हैं। उनके साथ कप्तान पैट कमिंस 8 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे।

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment