....

दिल्ली में होगी भाजपा के जिला अध्यक्षों की सूची फाइनल

 


मध्य प्रदेश के भाजपा संगठन में ब्लॉक अध्यक्षों के चयन का काम लगभग पूरा हो चुका है। जिला अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर जिले स्तर पर कई बैठकें हो चुकी है। जिला अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर प्रादेशिक और केंद्रीय नेताओं के दबाव को देखते हुए जिला अध्यक्षों के चयन का काम दिल्ली में पूरा होगा। मध्य प्रदेश संगठन के सभी नेता जिला अध्यक्षों के नामो को लेकर दिल्ली पहुंच गए हैं। 

रविवार से दिल्ली मुख्यालय पर 2 दिन की बैठक आयोजित की गई है। जिसमें जिला अध्यक्षों के नामो पर संगठन द्वारा अंतिम निर्णय लिया जाएगा। इस तरह के संकेत मिल रहे हैं। जनवरी के प्रथम और द्वितीय सप्ताह में मध्य प्रदेश के सभी जिलाध्यक्षों का चयन कर लिया जाएगा। 

प्रदेश और केंद्रीय संगठन ने जिला अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर कुछ गाइडलाइन तैयार की है। इसमें अभी अंतिम मुहूर नहीं लगी है। अंतिम निर्णय दिल्ली की बैठक में लिया जाएगा। 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिन जिला अध्यक्षों का 5 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण हो गया है। 60 वर्ष से अधिक उम्र वालों को भी जिला अध्यक्ष पद पर काम करने का अब मौका नहीं दिया जाएगा। 

 दिल्ली की बैठक में मध्य प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, संगठन महामंत्री चिदानंद,प्रदेश चुनाव प्रभारी सहित सभी प्रभारी और सभी पर्यवेक्षक दिल्ली की बैठकों में शामिल होंगे। 1 जनवरी से लेकर 3 जनवरी के बीच में तीन नाम का पैनल तैयार कर लिया जाएगा। जिन-जिन नाम पर सहमति बनती चली जाएगी। वैसे ही जिला अध्यक्षों की घोषणा होती चली जाएगी। जनवरी माह के दूसरे सप्ताह तक प्रदेश के सभी जिलों के जिला अध्यक्षों की नियुक्ति का काम पूर्ण कर लिया जाएगा।

Share on Google Plus

click newsroom

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment