....

इंदौर में पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के कंसर्ट के खिलाफ प्रदर्शन


इंदौर में रविवार को आयोजित होने वाले पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के कंसर्ट के पहले इंदौर में प्रदर्शन का दौर शुरू हो चुका है। आज विश्व हिन्दू परिषद् और बजरंग दल के कार्यकर्ता कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहाँ उन्होंने कार्यालय का घेराव कर कंसर्ट के विरुद्ध धरना दिया। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि कंसर्ट में आज खुले आम शराब परोसी जाएगी साथ ही मॉस की बिक्री भी होनी है।


मशहूर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ पिछले कुछ समय से अलग-अलग शहरों में दिल-लुमिनाटी टूर के नाम से कॉन्सर्ट कर रहे हैं। वो जहां भी इवेंट कर रहे हैं, वहां फैन्स की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. हालांकि, अब उनका इंदौर इवेंट विवादों में घिरता नजर आ रहा है. बजरंग दल और भाजपा विधायक उषा ठाकुर ने कई तरह के आरोप लगाए हैं।


पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के कार्यक्रम को लेकर पूर्व मंत्री ऊषा ठाकुर का बयान सामने आया है। ऊषा ठाकुर ने कहा कि राष्ट्रद्रोही गतिविधियों के लिए इंदौर में जगह नहीं है। यह मालवा की तपोभूमि है। यहां उत्पाद बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होगा। संस्कृति के खिलाफ होने वाले कार्यक्रमों पर हमेशा आवाज उठाना चाहिए। आज भी संगठन आवाज उठा रहा है। 2047 का भारत भारतीय संस्कृति से भरा पूरा होना है। उसी उद्देश्य से हमने नाइट कल्चर भी बंद करवाया था। अहिल्या माता की नगरी है, इस तरह के कारोबार के लिए यहां जगह नहीं है।


इस आयोजन की अनुमति भी प्रशासन ने दी है जिसे प्रशासन को वापस लेना होगा। इसी के साथ नारेबाजी कर जल्द से जल्द कार्रवाई की भी मांग की गई और मांगे पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी गई। वहीँ कलेक्टर आशीष सिंह ने भी आश्वासन देने हुए कहा कि सभी कार्य शासकीय नियम और कानून के साथ ही किया जाएगा।


वही बजरंग दल ने शनिवार को पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के संगीत कार्यक्रम के खिलाफ प्रदर्शन किया, जो आज यानी 8 दिसंबर को मध्य प्रदेश के इंदौर में होने वाला है। विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के सदस्य यश बच्चानी ने कहा कि बजरंग दल संगीत कार्यक्रम के खिलाफ सड़कों पर उतर सकता है और मांस और शराब परोसने का विरोध कर सकता है। विश्व हिंदू परिषद के सदस्य यश बच्चानी ने कहा, बजरंग दल को सूचना मिली थी कि शहर में एक संगीत कार्यक्रम होने वाला है, जिसमें खुलेआम शराब और मांस परोसा जाएगा। हम इसका निरीक्षण करने और यह सुनिश्चित करने आए हैं कि पुलिस प्रशासन द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए कोई इंतजाम किए जा रहे हैं या नहीं। हम यहां लव जिहाद की किसी भी घटना को लेकर सतर्क हैं। हम शहर में संस्कृति की रक्षा के लिए खुलेआम शराब और मांस परोसने का विरोध करते हैं। कल बजरंग दल संगीत कार्यक्रम के विरोध में सड़कों पर उतर सकता है। हम आपको अपने फैसले के बारे में बताएंगे। बजरंग दल के सदस्य "जय जय श्री राम" और "देश का बल, बजरंग दल" के नारे लगाते देखे गए। 

Share on Google Plus

click newsroom

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment