....

स्मृति मंधाना ने एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक रन बनाने का नया रिकॉर्ड बनाया

 स्मृति मंधाना ने एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक रन बनाने का नया रिकॉर्ड बनाया

भारत सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने कल शाम वडोदरा में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले एकदिवसीय मुकाबले में 91 रन बनाये और महिला क्रिकेट में एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक रन बनाने का नया किर्तीमान हासिल किया। मंधाना के वर्ष 2024 में सभी प्रारूपों में 1602 रन हो गए हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका की लॉरा वोल्वार्ड्ट का 1593 रनों का रिकॉर्ड तोड़ दिया।


मंधाना ने यह उपलब्धि सिर्फ 36 मैचों में हासिल की, जिसमें वर्ष 2024 का उनका सर्वोच्च स्कोर चेन्नई टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 149 रन रहा। मंधाना ने इस महीने की शुरुआत में 763 रनों के साथ एक कैलेंडर वर्ष में टी20 प्रारूप में सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड पहले ही तोड़ दिया था। उन्होंने 19 दिसंबर को महिला टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक अर्धशतक का रिकॉर्ड भी हासिल किया।

इस वर्ष में अभी वेस्टइंडीज के खिलाफ दो एकदिवसीय मुकाबले बचे हैं और उनके पास अपने रिकॉर्ड को बेहतर करने का मौका है।

तीन मैचों की श्रृंखला के पहले मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज पर 211 रन की शानदार जीत हासिल की। सीरीज का दूसरा और तीसरा वनडे कल और 27 दिसंबर को खेला जाएगा। दोनों मुकाबले वडोदरा में ही खेले जाएंगे।

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment