....

उत्तर प्रदेश और पंजाब पुलिस के संयुक्त अभियान में खालिस्तान समर्थक, तीन आतंकवादी मारे गए

 उत्तर प्रदेश और पंजाब पुलिस के संयुक्त अभियान में खालिस्तान समर्थक, तीन आतंकवादी मारे गए

उत्तर प्रदेश पुलिस और पंजाब पुलिस के साथ मुठभेड़ में आज पीलीभीत जिले में तीन खालिस्तानी आतंकी मारे गए। माना जा रहा है कि ये आंतकी 19 दिसंबर को पंजाब के गुरदासपुर जिले में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमले में शामिल थे।


पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में खालिस्‍तानी आतंकियों की स‍ंदिग्‍ध गतिविधियों को सुराग मिला था। पुलिस की संयुक्‍त टीम ने उन्‍हें पकडने का प्रयास किया, लेकिन उन्‍होंने गोलीबारी शुरू कर दी और मुठभेड शुरू हो गई। यह मुठभेड पूरनपुर पुलिस थाना क्षेत्र में हुई। मुठभेड में आतंकी गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्‍हें उपचार के लिए सीएचसी पूरनपुर अस्‍पताल भेजा गया। वहां उन्‍हें मृत घोषित कर दिया गया। आतंकियों की पहचान गुरूविंदर सिंह, वीरेन्‍द्र सिंह और जसनप्रीत सिंह के रूप में हुई है। यह प्रतिबंधित गुट खालिस्‍तान कमांडों फोर्स से जुडे थे।

उनके पास से दो ए के राइफल और दो ग्लॉक पिस्तौल भी बरामद की गई हैं।

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment