राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने क्रिसमस की शुभकामनाएं दी
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने देशवासियों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी हैं। राष्ट्रपति ने लोगों से ईसा मसीह के प्रेम और सौहार्द के संदेश को आत्मसात करने पर बल दिया है। उन्होंने कहा कि ईसा मसीह का भाईचारे और सबके कल्याण का संदेश दुनिया को बेहतर बनाने का मार्ग प्रशस्त करता रहेगा। राष्ट्रपति ने कहा कि यह त्योहार एकता और शांति की भावना जगाता है, इससे विश्वास और क्षमा की भावना मज़बूत होगी और प्रेम की भावना का संचार होगा।
उप-राष्ट्रपति धनखड़ ने अपने संदेश में कहा कि क्रिसमस सबके लिये उम्मीद, करूणा और एकजुटता का पर्व है। उन्होंने यह भी कहा कि ईसा मसीह की शिक्षा आज भी प्रासंगिक है और भाईचारे, समानता तथा न्याय के संवैधानिक मूल्यों के अनुरुप है। धनखड़ ने लोगों से वंचितों के प्रति संजीदा रहने और एक ऐसे समावेशी समाज निर्माण के लिए समर्पित होने की अपील की है जिसमें हर नागरिक समृद्ध हो।
0 comments:
Post a Comment