....

सेंट्रलाइज्ड एग्जाम से बीयू के छात्रों को राहत, परीक्षा परिणाम समय पर होगा जारी, तकनीकी शिक्षा विभाग ने नहीं भेजा डेटा

 


बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी (बीयू) ने इस साल परीक्षा प्रक्रिया में एक महत्वपूर्ण बदलाव की घोषणा की है। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने सभी 23 डिपार्टमेंट्स की परीक्षाओं को सेंट्रलाइज्ड सिस्टम के तहत एक साथ आयोजित करने का निर्णय लिया है। यह कदम छात्रों की सुविधा और समय की बचत को ध्यान में रखते हुए उठाया है।


बीयू यूआइटी के डॉयरेक्टर नीरज गौर ने बताया कि सेंट्रलाइज्ड एग्जाम सिस्टम से छात्रों को अलग-अलग तिथियों में परीक्षाओं की तैयारी के दबाव से राहत मिलेगी। एक ही समय पर सभी विभागों की परीक्षाएं होने से न केवल समय की बचत होगी, बल्कि परीक्षा प्रक्रिया भी व्यवस्थित होगी।


इसके अतिरिक्त, इस नई प्रणाली का एक और बड़ा फायदा यह होगा कि परीक्षा परिणाम समय पर जारी किए जा सकेंगे। अक्सर परीक्षाओं के अलग-अलग समय पर होने के कारण रिजल्ट में देरी होती थी, जिससे छात्रों को आगे की योजना बनाने में कठिनाई होती थी। लेकिन अब इस सेंट्रलाइज्ड सिस्टम के तहत परिणाम तय समय सीमा के भीतर घोषित किए जाएंगे।


तकनीकी शिक्षा ने अब तक बीयू को डेटा नहीं भेजा है। इसके चलते हजारों विद्यार्थियों का नामांकन कार्य अटका हुआ है। नामांकन नहीं होने की दशा में विद्यार्थी अपने परीक्षा फार्म जमा नहीं कर पा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक विद्यार्थियों के प्रवेश के बाद हर विश्वविद्यालय उनका नामांकन कार्य शुरू कर देता है। यह वह नामांकन होता है, जिसमें छात्र का नाम विश्वविद्यालय में तब तक दर्ज रहता है जब तक वह माईग्रेशन निकालकर अपना नामांकन समाप्त नहीं कर लेता है। यही नामांकन विद्यार्थी की पहचान होती है। एक बार नामांकन होने के बाद विद्यार्थी उसी विवि से भी डिग्री, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स कर सकता है।


बीटेक, बीई और फार्मेसी की परीक्षाएं अलग से


हालांकि इंजीनियरिंग और फार्मेसी की प्रवेश प्रक्रिया में हुई देरी के कारण इनकी परीक्षाएं अलग से आयोजित की जाएंगी। फार्मेसी की प्रवेश प्रक्रिया 30 नवंबर तक चली। इस कारण अभी तक सत्र शुरू नहीं हो सका है। वहीं इंजीनिरिंग में भी अक्टूबर तक प्रवेश हुए।

Share on Google Plus

click newsroom

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment