....

बॉलीवुड अभिनेता विक्रांत मैसी ने फिल्मों से संन्यास लेने का किया ऐलान

 


बॉलीवुड अभिनेता विक्रांत मैसी के हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट में अभिनय से ब्रेक लेने का ऐलान किया है। अभिनेता विक्रांत मैसी फिल्म "द साबरमती रिपोर्ट" में नजर आए थे। इससे पहले, उन्हें "12वीं फेल" और "सेक्टर 36" जैसी फिल्मों में उनकी बेहतरीन अदाकारी के लिए सराहा गया था। यह उम्मीद की जा रही थी कि विक्रांत इस सफलता का फायदा उठाकर आगे बढ़ेंगे, लेकिन अभिनेता ने अचानक से ब्रेक लेने का फैसला किया है। 37 वर्ष की उम्र में फिल्मों से दूरी बनाने के उनके फैसले ने सभी को हैरान कर दिया है। विक्रांत फिलहाल दो फिल्मों - "यार जिगरी" और "आंखों की गुस्ताखियां" पर काम कर रहे हैं। इन फिल्मों के बारे में बात करते हुए अभिनेता ने लिखा, 2025 में हम एक आखिरी बार मिलेंगे। पिछली दो फिल्में और कई सालों की यादों के लिए एक बार फिर धन्यवाद।


उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपने पोस्ट में कहा, हैलो, पिछले कुछ साल और उसके बाद का समय काफी अच्छा रहा है। मैं आप सभी के इतने समर्थन के लिए आपको धन्यवाद देता हूं। लेकिन, जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ता जा रहा हूं, मुझे एहसास हो रहा है कि अब समय आ चुका है कि मैं खुद को फिर से संभालूं और घर वापस जाऊं। उन्होंने आगे कहा, एक पति, पिता और बेटे के तौर पर और एक एक्टर के तौर पर भी। तो, 2025 में हम एक आखिरी बार एक-दूसरे से मिलेंगे। जब तक सही समय ना लगे। पिछले 2 फिल्में और कई साल की यादें। आप सभी का फिर से शुक्रिया। हर चीज के लिए और जो कुछ बीच में हुआ उसके लिए भी। मैं हमेशा आपका ऋणी रहूंगा।


आपको बता दें कि इससे पहले भी वह कई ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपने अभिनय का जादू बिखेर चुके हैं। उनकी एक्टिंग को हर फिल्म में सराहा जाता रहा है। इससे पहले, उनकी फिल्म "12वीं फेल" ने दर्शकों का दिल जीत लिया था, जिसमें उन्होंने आईपीएस मनोज शर्मा का किरदार निभाया था, जो आर्थिक और शैक्षिक रूप से कमजोर होने के बावजूद भी अपने सपनों को पूरा करने में जी-जान लगा देते हैं। साल 2007 में विक्रांत ने छोटे पर्दे के शो धूम मचाओ धूम से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। लेकिन बालिका बधू के श्याम सिंह के किरदार में उन्होंने जमकर वाहवाही लूटी। इसके अलावा रणवीर सिंह की फिल्म लुटेरा (2013) से विक्रांत ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था।

Share on Google Plus

click newsroom

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment