....

भारत-नेपाल सैन्य अभ्यास ‘सूर्यकिरण’ आज से नेपाल के रूपनदेही के सलझंडी में शुरू होगा

 भारत-नेपाल सैन्य अभ्यास ‘सूर्यकिरण’ आज से नेपाल के रूपनदेही के सलझंडी में शुरू होगा

भारत और नेपाल के सैन्य अभ्यास सूर्यकिरण का 18वां संस्करण आज नेपाल में रूपनदेई के सलझंडी में शुरू होगा। बटालियन स्तर का यह संयुक्त सैन्य अभ्यास जंगल में युद्ध, कठिन भौगोलिक क्षेत्रों में आतंकवाद से मुकाबले, आपदा प्रबंधन और राहत जुटाने में मानवीय सहायता पर केंद्रित है।


इस दौरान दो सप्ताह तक चलने वाले प्रशिक्षण में नेपाली सेना की जंग बटालियन और भारतीय सेना की 11वीं गोरखा राइफल भाग लेगी। संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण से नेपाल और भारत के बीच व्यावसायिक सहयोग, मैत्रीपूर्ण संबंधों और विश्वास को बढ़ावा मिलने तथा सांस्कृतिक संबंधों के विस्तार की भी उम्मीद है।

संयुक्त अभ्यास का 17वां संस्करण पिछले साल भारत के पिथोरागढ़ में आयोजित किया गया था।

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment