Akshay Kumar की ‘Bhoot Bangla’ फिल्म इस दिन होगी रिलीज
बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने फैंस को सरप्राइज दिया है। एक्टर ने बताया कि उन्होंने अपनी आने वाली हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूत बंगला’ की शूटिंग शुरू कर दी है। यह फिल्म अप्रैल 2026 को इस दिन रिलीज होगी।
अक्षय ने इस फिल्म को खास बताते हुए कहा कि वे अपने पसंदीदा निर्देशक प्रियदर्शन के साथ 14 साल बाद काम कर रहे हैं। इससे पहले दोनों ने 2010 में फिल्म ‘खट्टा मीठा’ में साथ काम किया था। अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में अक्षय ने लिखा,
“अपने फेवरेट @priyadarshan.official के साथ सेट पर लौटने को लेकर बेहद उत्साहित हूं। #BhootBangla आज से शुरू हो रही है। डर और हंसी का डबल डोज 2 अप्रैल 2026 को आपके लिए तैयार होगा। तब तक के लिए आपके बेस्ट विशेज़ चाहिए।”
फिल्म में अक्षय के साथ दिग्गज कलाकार परेश रावल,(Paresh Rawal) राजपाल यादव (Rajpal Yadav) और असरानी (Asrani) मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। परेश रावल के साथ अक्षय ने ‘हेरा फेरी’, ‘फिर हेरा फेरी’ और ‘गरम मसाला’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है। राजपाल यादव के साथ उनकी जोड़ी ‘भूल भुलैया’ और ‘भागम भाग’ जैसी फिल्मों में फैंस को खूब हंसाई है।
0 comments:
Post a Comment