8 साल की कानूनी लड़ाई के बाद Angelina Jolie और Brad Pitt का हुआ तलाक
दुनिया भर में मशहूर अभिनेत्री एंजेलिना जोली ने तलाक ले लिया है। एक्ट्रेस का आठ साल की कानूनी लड़ाई के बाद ब्रैड पिट से तलाक की कानूनी मंजूरी मिल गई है। हॉलीवुड की इस चर्चित जोड़ी ने अपनी शर्तों को अंतिम रूप देते हुए 30 दिसंबर को अलग होने के शर्तों पर हस्ताक्षर कर दिए।
एक्ट्रेस की वकील ने दी जानकारी
तलाक को लेकर जोली के वकील ने कहा, ‘“आठ साल से अधिक समय पहले, एंजेलिना ने मिस्टर पिट से तलाक के लिए अर्जी दी थी। जोली ने 19 सितंबर 2016 को पिट से तलाक के लिए अर्जी दी थी। उन्होंने और बच्चों ने मिस्टर पिट के साथ साझा की गई सभी संपत्तियों को छोड़ दिया है। उनका फोकस अब परिवार और पीस पर है।”
उन्होंने आगे बताया, “यह आठ साल पहले शुरू हुई एक लंबी प्रक्रिया का सिर्फ एक हिस्सा है। सच कहूं तो, एंजेलिना थक चुकी हैं, लेकिन उन्हें अब राहत है कि यह खत्म हुआ।’’
एंजेलिना जोली की तलाक की लिस्ट है लंबी
मशहूर एक्ट्रेस एंजेलिना जोली (Angelina Jolie) के लिए यह तीसरा तलाक है जबकि ब्रैड पिट के लिए दूसरा है। जी हाँ
उन्होंने सबसे पहले जॉनी ली मिलर (1996 में शादी और 2000 में तलाक) और फिर दूसरी बिली बॉब थॉर्नटन (2000 में शादी और 2003 में तलाक) के बाद ब्रैड पिट, जोली के तीसरे पति थे।
0 comments:
Post a Comment