ग्वालियर में 536 कला साधकों ने नौ वाद्ययंत्रों का समवेत वादन कर बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
ग्वालियर का ऐतिहासिक दुर्ग रविवार को वाद्य यंत्रों की समवेत स्वर लहरियों से गूंज उठा। समवेत प्रस्तुति के माध्यम से स्वर सम्राट तानसेन को स्वरांजलि अर्पित की गई। यह प्रस्तुति तानसेन रचित तीन राग मल्हार, मियां की तोड़ी एवं दरबारी कान्हड़ा में निबद्ध थी।
इस प्रस्तुति का संयोजन बांसुरी वादक पंडित रोनू मजूमदार ने किया। समवेत प्रस्तुति में वाद्ययंत्रों के साथ ही गायन भी शामिल था। निरंतर नौ मिनट तक वाद्यों का वादन करने पर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बन सका। सुरों की साधना को समर्पित समवेत प्रस्तुति में देश और प्रदेश के 536 कलाकारों ने नौ शास्त्रीय वाद्ययंत्रों का वादन एक साथ किया।
इसमें 347 पुरुष कलाकार एवं 189 महिला कलाकार शामिल थीं। इस अवसर पर के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, विस अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर और मंत्री तुलसी सिलावट उपस्थित रहे।
0 comments:
Post a Comment