....

टोंगा में भूकंप का झटका, रिक्टर स्केल पर रही 5.1 तीव्रता

 टोंगा में भूकंप का झटका, रिक्टर स्केल पर रही 5.1 तीव्रता

दुनियाभर में हर दिन भूकंप (Earthquake) के कई मामले सामने आ रहे हैं और इन मामलों में किसी तरह की कमी नहीं हो रही है। दुनियाभर में अलग-अलग जगहों पर हर दिन कई भूकंप आते हैं और वो भी एक से ज़्यादा। आज, शुक्रवार, 6 दिसंबर को आए भूकंपों में टोंगा (Tonga) में आया भूकंप भी शामिल है, जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.1 रही। यह भूकंप टोंगा के फेंगाले’ओंगा (Fangale’ounga) से 16 किलोमीटर नॉर्थर्न नॉर्थवेस्ट में आया। भारतीय समयानुसार टोंगा में आज दोपहर 3 बजकर 58 मिनट पर भूकंप आया। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (United States Geological Survey – USGS) ने भी टोंगा में आज आए इस भूकंप की पुष्टि की। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टोंगा में अक्सर ही भूकंप आते हैं।

दुनियाभर में भूकंप के मामलों में इजाफा हो रहा है। कुछ भूकंपों से किसी तरह का नुकसान नहीं होता है, पर पिछले कुछ समय में कुछ ऐसे भी भूंकप देखने को मिले हैं जिनसे भारी तबाही मची है। पिछले साल तुर्की (Turkey), सीरिया (Syria), मोरक्को (Morocco), अफगानिस्तान (Afghanistan), नेपाल (Nepal) और चीन (China) में आए भूकंप ने भी तबाही मचाई थी। इसी साल 1 जनवरी को जापान (Japan) में आए भूकंप ने भी तबाही मचाई थी। 24 मार्च को पापुआ न्यू गिनी (Papua New Guinea) में आए भूकंप से भी नुकसान हुआ था। 3 अप्रैल को ताइवान (Taiwan) में आए भूकंप ने भी कुछ तबाही मचाई। हालांकि सभी भूकंप तबाही नहीं मचाते, पर भूकंप के मामलों में इजाफा चिंताजनक है।

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment