....

इसरो ने सैटेलाइट में आई तकनीकी ख़राबी के कारण प्रोबा-3 अंतरिक्ष यान के प्रक्षेपण के समय में किया बदलाव

 इसरो ने सैटेलाइट में आई तकनीकी ख़राबी के कारण प्रोबा-3 अंतरिक्ष यान के प्रक्षेपण के समय में किया बदलाव

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने सैटेलाइट में आई तकनीकी ख़राबी के कारण यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी के प्रोबा-3 अंतरिक्ष यान के प्रक्षेपण के समय में बदलाव किया है। अब इसका प्रक्षेपण श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केन्‍द्र से पी.एस.एल.वी. सी-59 से आज शाम चार बजकर बारह मिनट पर किया जाएगा। इससे पहले, इसका प्रक्षेपण कल शाम चार बजकर आठ मिनट पर निर्धारित था।


विश्‍व में अपनी तरह की पहली पहल प्रोबा-3 में दो सैटेलाइट समाहित हैं, जहां से दो अंतरिक्ष यान एक साथ उड़ान भरेंगे। यह सूर्य के बाहरी वातावरण का अध्ययन करने के लिए एक मिलीमीटर तक सटीक संरचना बनाए रखेंगे।

इसरो के वाणि‍ज्यिक विभाग न्‍यू स्‍पेस इंडिया लिमिटेड को यह ऑर्डर यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी से मिला है। इस मिशन का मुख्‍य उद्देश्‍य सटीक संरचना में उड़ान भरना और सूर्य के बाहरी वातावरण का अध्‍ययन करना है।

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment