....

शुक्र का मकर राशि में गोचर, आज से महीनेभर चमकेगी इन 3 राशियों की किस्मत

 


वैदिक ज्योतिष शास्त्र में ग्रह-नक्षत्रों के चाल परिवर्तन का विशेष महत्व है. ज्योतिष ग्रह नक्षत्रों की चाल देखकर हमारे राशियों के हिसाब से भविष्य की गणना करते हैं. वर्तमान में सुख, समृद्धि, सौभाग्य, धन, सौंदर्य, कला, भोग-विलास और रोमांस के स्वामी ग्रह शुक्र परिवर्तन किए हैं. शुक्र ग्रह 02 दिसंबर को धनु राशि में से निकलकर मकर में गोचर कर लिए हैं. इस राशि में वह 28 दिसंबर तक मौजूद रहेंगे. शुक्र का यह गोचर 3 राशि के जातकों के लिए बहुत शुभ रहने वाला है. इस दौरान इन राशियों के जातक मां लक्ष्मी की कृपा से खूब धन कमाएंगे.


मेष राशि: शुक्र का यह गोचर मेष राशि के जातकों के लिए बहुत शुभ रहने वाला है. इस समय इस राशि के जातक जिस कार्य में हाथ लगाएंगे, उसमें अवश्य सफलता मिलेगी. धार्मिक कार्यों के प्रति रूचि बढ़ेगी. इस राशि के जातकों को इस समय कारोबार में उम्मीद से ज्यादा लाभ होने की संभावना है. लव लाइफ रोमांटिक रहेगी. इस राशि के वैवाहिक जातक जीवनसाथी के साथ किसी हिल स्टेशन पर घूमने के लिए जा सकते हैं.


धनु राशि: शुक्र का यह गोचर धनु राशि के जातकों के लिए किसी वरदान से कम नहीं रहने वाला है. इस समय इस राशि के व्यापारियों को तगड़ा मुनाफा हो सकता है. छात्रों को एग्जाम में अच्छे नंबर हासिल होंगे. इस राशि के युवा वर्ग को लाइफ पार्टनर की तरफ से मनचाहा तोहफा मिल सकता है. नौकरी में कार्यरत जातक कोई बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं. ऑफिस के काम का लोड कम होगा. धन लाभ के प्रबल योग हैं.


कुंभ राशि: शुक्र का यह गोचर कुंभ राशि के जातकों को खूब लाभ कराएगा. इस समय इस राशि के जातक लाइफ पार्टनर के साथ खूब मौज मस्ती करेंगे. प्रेम जीवन में मिठास आएगी. बिजनेस से जुड़े जातकों को मनचाहा मुनाफा होगा. वहीं, नौकरी से जुड़े जातकों का प्रमोशन हो सकता है. इस समय इस राशि के जातक  जिस काम में हाथ लगाएंगे, उसमें अवश्य सफलता मिलेगी. कुल मिलाकर यह समय शुक्र राशि के लिए किसी वरदान से कम नहीं है.

Share on Google Plus

click newsroom

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment