भोपाल रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। रेलवे प्रशासन द्वारा स्टेशन के पास स्थित पुरानी लान्ड्री को हटाकर एक नई अत्याधुनिक लान्ड्री का निर्माण किया जा रहा है। इस नए प्रोजेक्ट पर लगभग तीन करोड़ रुपये की लागत आएगी। नई लान्ड्री प्लेटफार्म नंबर छह के पास 31,161 वर्ग फुट के क्षेत्रफल में बनाई जा रही है। इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में लगभग छह महीने का समय लगेगा। नई लान्ड्री में आधुनिक तकनीक का उपयोग करके कंबल, चादर और तकिए के कवर की सफाई की जाएगी। इसको लेकर भोपाल रेल मंडल की ओर से डिजाइन फाइनल करने के साथ काम शुरू कर दिया है।
सोलर प्लांट बनाया जाएगा
लान्ड्री को भव्य रूप दिया जाएगा। साथ ही एक सोलर प्लांट भी स्थापित किया जाएगा। सोलर प्लांट के माध्यम से लान्ड्री की बिजली की जरूरतों को पूरा किया जाएगा। जिससे ऊर्जा की खपत कम होगी और कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी। इस परियोजना से न केवल लान्ड्री की कार्यक्षमता में सुधार होगा बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान मिलेगा।
अच्छी सेवा देना उद्देश्य
नवल अग्रवाल, एसीएम व प्रवक्ता भोपाल मंडल का कहना है कि यात्रियों की सुविधा व अच्छी से अच्छी सेवा मिल सके, इसको आधुनिक स्वरूप में लॉन्ड्री को तैयार करने की योजना है। जहां पर सोलर प्लांट से बिजली उत्पादन करके ऊर्जा की बचत की जाएगी।
0 comments:
Post a Comment